Best Trimmer in india: इस जीवन मे सबके पास कई सारे इलेक्ट्रिक गेजेट्स होते है। इनमे ट्रिमर भी शामिल है। कुछ लोग ग्रुमिंग के बारे मे पूरी तरह अनजान है। या ऐसे लोगो को पूरी जानकारी नहीं है। इसलिए हम इसपर बात करने वाले है। कुछ लोग दाढ़ी रखना चाहते है, और कुछ लोग क्लीन शेव रखना चाहते है। जब हमे अच्छी दाढ़ी की आवश्कता होती है। तब हम मेसे बहुत से लोग हेयर सैलून जाते है।
इस काम को आसान करने के लिए आपको एक अच्छा सा ट्रिमर खरीद ने की आवश्कता है। क्योंकि यह इतना आसान है की आप इसे ऑन करके अपने चेहरे पर चलाए ताकि आप खुद अपने अनचाहे बाल को साफ कर सकते है। एक अच्छे ट्रिमर के इस्तेमाल से इस प्रक्रिया को बेहद आसान बनाती है। शेविंग हमारे जीवन का एक अहेम हिस्सा बन चुका है।
एक अच्छा beard trimmer खरीद ते समय इन चीजों की जांच करनी चाहिए, जिनमे स्टिल ब्लेड, रन टाइम और चार्जिग को ध्यान मे रखना चाहिए। और इसे आसानी से साफ किया जा सकता है, या नहीं इसका भी ख्याल रखना चाहिए। कुछ ट्रिमर वोटर प्रूफ होते है। जिन्हे आप शॉवरमे भी इस्तेमाल कर सकते है। आप अपनी दाढ़ी को अपने हिसाब से ट्रिम कर सकते है।
यदि आप एक अच्छा Beard trimmer को खरीद ना चाहते है, तो Best Trimmer in india भारत मे सबसे बेस्ट ट्रिमर कौन से है। उसके बारे मे सारी जानकारी आगे दी गई है।
कौन सा ट्रीमर लेना चाहिए?
कोडलेस या वायर्ड
एक नया ट्रीमर लेने से पहले सबसे जरूरी सवाल है। बाजार मे दो टाइप के ट्रीमर उपलब्ध है। जिसमे आपको बिना कोड वाले ट्रीमर की अच्छी बात ये है, की आप सफर के दोरन कही भी इस्तेमाल कर सकते है। आपको पल्ग की कोई आवशकता नही है। वही वायड ट्रीमर को प्लग की जरूरत है। इस लिए कोडलेस जो बैटरी से चलता है। ये एक अच्छा विकल्प है।
1. Mi beard trimmer –XXQ03HM

यह mi कंपनी का बियर्ड ट्रिमर है। जो देखने मे काफी स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है। इस बियर्ड ट्रिमर से जैसे आप चाहते है उसी तरह अपनी दाढ़ी को स्टाइलिश रूप से ट्रिम कर सकते है। इस ट्रिमर मे फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
इसको पूरी तरह चार्ज होने मे दो घंटे का समय लगता है। फुल चार्ज होने पर 90 मिनिट्स रन टाइम मिलता है। यह ट्रिमर IPX7 रेटिंग के साथ आता है। जिसके कारण आप पानी की मदद से आसानी से साफ कर सकते है। और शॉवर मे भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
2. Philips skin friendly beard trimmer – Bt3303/30

पॉपुलर इलेक्ट्रिक कंपनी फिलिप्स का ये सबसे अच्छा ट्रिमर है। देखने मे जबरदस्त इस ट्रिमर कंपनी का दावा है की इसे सिंगल चार्ज पर 1 घंटे से अधिक समय के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ये फास्ट चार्जींग को भी सपोर्ट करता है। इस ट्रिमर की बिल्ड क्वॉलिटी भी काफी अच्छी है। त्वचा की सुरक्षा के लिए स्टिल के ब्लेड दिए गए है। इसमे दो साल की वारंटी मिलती है। यदि आप इसे खरीद ना चाहते हो तो अमेजन से खरीद सकते है।
3. Xiaomi beard trimmer 2C – B0BZZ263YF

एमआई कंपनी की तरफ से आने वाला ये अच्छा ट्रिमर है। जिसमे आपको दो कोम्ब के साथ टाइप सी केबल, क्लीनिग ब्रश और केरिंग पाउच दिया गया है। इस ट्रिमर की बिल्ड क्वॉलिटी काफ़ी अच्छी और लंबे समय तक चले ऐसी है। इस ट्रिमर को फुल चार्ज होने मे दो घंटे का समय लगता है। इसके बाद आप इसे 90 मिनिट्स तक इस्तेमाल कर सकते है। ये कॉडलेस है इसे आप कोड के साथ इस्तेमाल नहीं कर सकते। ये वाटर फ्रूफ होने की वजह से आसनीसे साफ कर सकते है।
4. Zlade ballistic Body trimmer – BALLISTICZW1HD4

इस कंपनी के ट्रिमर भी काफी अच्छे और लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए सक्षम है। ये ट्रिमर उन लोगो के लिए बेस्ट है जो कीमत की परवाह नकरते हुए सिर्फ सुविधा चाहते है। इस बॉडी ट्रिमर से दाढ़ी के साथ बॉडी के अनचाहे बालो को भी हटा सकते है। सेंसिटिव स्किन पर आसानीसे इस्तेमाल कर सकते है। 6000 आरपीएम वाली शक्तिशाली साइलेंट मोटर दी गई है।
इसे उपयोग करने मे आसान बनाते है। बॉडी ट्रिमर होने से स्किन पर कट लगने का भी कोई डर नहीं है। बैटरी और ट्रिमर मे एक साल की वारंटी मिलती है। पुरुष के लिए यह ट्रिमर सबसे अच्छा उपहार है। कंपनी तरफ से स्मार्टफोन जेसी बॉक्स पेकिंग के साथ आता है।
5. Vega Smartone S3 – VHTH-36

Vega कंपनी का ये शानदार ट्रिमर टाइटेनियम ब्लेड से लैस है। जो सेंसिटिव त्वचा सहित सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है। इसे 90 मिनिट्स चार्ज करने पर 160 मिनिट्स का रन टाइम मिलता है। और क्विकचार्ज का सपोर्ट दिया गया है। इस ट्रिमर मे बालो को मनचाहे तरीके से छोटा करने के लिए 40 प्री लेंथ सेटिंग भी दी गई है। IPX7 वोटरफ्रूफ रेटिंग के कारण नल के पानी से साफ कर सकते है। इस ट्रिमर मे लो नोइस, ट्रैवल लोक के साथ एक अच्छी राबरग्रिप आती है। जो इसे इस्तेमाल करने मे आसान बनाती है। वेगा कंपनी इस ट्रीमर पर 1 साल की वारंटी दी है।
हमने आपके लिए, इस Best Trimmer in india के आर्टिकल मे बाजार मे मिलने वाले ट्रिमर मे से सस्ते और अच्छे ट्रिमर की सारी जानकरी दी है। यदि आप इनमे से कोई भी प्रोडक्ट खरीद ना चाहते है, तो अमेजन, फ्लिपकार्ट या कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते है।
Also Read: Best Power Bank in India (Hindi) |5 सबसे बेस्ट, पवार बैंक
• Best Smart watch in India | Hindi | लेटेस्ट फीचर्स वाली स्मार्टवॉच
• Best Trimmer in india in Hindi | कौन सा ट्रीमर लेना चाहिए?