Ather 450x review
इलेक्ट्रिक स्कूटर आजकल बहुत लोगो के लिए आवश्यक हो गया है। यह प्रदूषण मुक्त और सुरक्षित है जो आपको आपकी यात्रा को आसान बनाता है। इलेक्ट्रिक विहिकल निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने भारतीय बाजार मे अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर एथर 450X प्लस और एथर 450X प्रो दो वेरिएंट मे लॉन्च किया गया है। दोनों ही वेरिएंट बहुत ही शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी के मुताबिक ये पुराने मॉडल 450 को रिप्लेस किया गया है। भारतीय बाजार मे ऐसे कई इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गए है। इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट मे एक से बढ़कर एक लॉन्च हो रहे है। इसलिए एथर अब नए पेशकश पर काम कर रहा है। इसके साथ क्या खास मिलेगा इसके बारे मे बताने जा रहे है।
Ather 450X(review) परफॉर्मेंस
इसमे 3.7 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर है जो 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति सिर्फ 3.9 सेकंड मे पहुचता है। इसकी माइलेज 110 किलोमीटर प्रति चार्ज है। और इसकी बैटरी को 80% चार्ज होने मे 4.3 घंटे का समय लगता है। यह भी एक एक्सटर्नल चारजिंग पॉइंट के साथ आता है। जिससे आप इसे घर के बाहर भी आसानी से चार्ज कर सकते है। Ather 450x का वजन 108 किलोग्राम है। कंपनी का ये नया स्कूटर Ather 450 का अपग्रेड वर्जन है। यह स्कूटर पहले से बेहतर पावर और परफोमंस के साथ आता है। यह स्कूटर दो नए कलर ऑप्शन मैट ग्रे और मिंट ग्रीन कलर मे उपलब्ध है। यह दोनो स्कूटर एक ही प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है लेकिन इसमेे ड्राइविंग रेंज स्पीड और फीचर्स के मामले मे भिन्न है।
Ather 450X(review) के फीचर्स
इसमे बिल्टइन GPS सिस्टम दिया गया है जिससे ड्राइव के दौरान आप रियल टाइम लोकेशन की जानकारी मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंड्रॉयड बेस्ड यूजर इंटरफेस दिया गया है ये 7 इंच की TFT डिस्प्ले के साथ दिया है जो IP65 सर्टिफाइड है। यानी इस पर पानी और धूल का असर नहीं होता है। इसमे डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फिचर्स दिया गया है, जिससे राइडर मोबाइल पर आने वाले कोल को रिसीव या केंसल कर सकता है। इसके इन्फोंटमेन सिस्टम मे Snapdragon processor के साथ 1जीबी की रेम और 8जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसका टच एक्सपीरियंस काफी शानदार है। इस स्कूटर मे डिसप्ले सेही अपने स्मार्टफोन पर म्यूजिक को चेंज कर सकते है। इस स्कूटर को आप स्मार्टफोन के माध्यम से भी नियंत्रण कर सकते है।
Ather 450X कीमत
ये स्कूटर दो वेरिएंट मे आते है जिनमे एथर 450x की कीमत 1,29,999 रुपए है। जो छोटे बैटरी पैक के साथ आता है। और दूसरे प्रो कोर वेरिएंट की कीमत 1,45,000 रुपए (एक्स शोरूम) से शरू होकर 1,88,999 रुपए(एक्स शोरूम) तक जाती है। एथर स्कूटर(ather 450x review) के बारेमे पूरी जानकारी मैंने आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताई है। और ऊमीद है कि आपको पोस्ट पसंद आई होगी, इसलिए अगर आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आती है तो हमे कमेन्ट करे क्योकि हम हमारे लेखन कौशल मे सुधार कर सके।
Also Read: Tesla Car in India |EV Hindi| भारत मे नई टेस्ला कार