Hero Splendor Plus In Hindi | देश मे सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल

Hero Splendor plus: हीरो मोटरकॉर्प की कई गाड़ियां भारतीय बाजार मे मौजूद है। जिनमेसे एक है, स्प्लेंडर प्लस भारतीय बाजार मे दूसरी कंपनियों के मुकाबले इस बाइक काफी दबदबा है। क्योंकि इसे हर कोई छोटा या बड़ा व्यक्ति ले सकता है। ये एक कोम्मुटर सेगमेंट मे आने वाली मोटरसाइकिल है। अगर आप इस बाइक लेने के लिए इच्छुक है और आप इसे खरीद ना चाहते है तो आज हम इस आर्टिकल मे हीरो स्प्लेंडर प्लस नई जनरेशन के बारे मे बात करने वाले है।

Hero Splendor Plus

Hero Splandor Plus

कंपनी ने इस बाइक के पुराने मॉडल के मुकाबले कई सारे बदलाव किए है। हीरो मोटर कॉर्प स्प्लेंडर प्लस और सुपर स्प्लेंडर के एक्सटेक बेरिएंट्स भी है। और इसे 6 रंग विकल्प के साथ पेश किया गया है। हीरो मोटरक्रॉप की यह कम्यूटर बाइक देश मे सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। इस बाइक की माइलेज की बात करे तो इसका 100सीसी इंजन 70kmpl से लेकर 83kmpl तक का माइलेज देता है।

Hero Splendor plus इंजन और फीचर्स

हीरो की इस कम्यूटर बाइक मे एक 97.2सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कोल्ड इंजन दिया जाता है। जो की भारत सरकार की bs6 नियम के तरह संचालित है। साथ ये एक फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है। यह इंजन 8000 आरपीएम पर 7.9 bhp का मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ लैस है। साथ ही इस बाइक को i3S आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम से लैस किया गया है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर की है।

Hero Splendor plus फीचर्स और कीमत

इस बाइक के दोनो ही टायर मे ड्रम ब्रेक मिलते है, साथ ही स्प्लेंडर का इंटीग्रेटेड सिस्टम भी दिया गया है। और इस बाकी मे टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉक्स और पीछे की तरफ स्प्रिंग लोडेड रियर शॉक एब्सोर्बर दिए जाते है। Hero Splendor plus की कीमत की बात करे तो शरुआती कीमत 75141 रुपए एक्स शोरूम है। इस बाइक का अपग्रेड वर्जन भी आ चुका है जिसका नाम Hero Splendor XTEC है।


Also Read:

Tesla Car in India |EV Hindi| भारत मे नई टेस्ला कार

Tesla In India | EV in Hindi | ऐसा क्या खास है? टेस्ला मे