Skoda Kylaq: दमदार इंजन और फीचर्स के साथ आने वाली नई फैमिली कार, 7.89 लाख मे लौच की कोम्पैक्ट SUV

Skoda Kylaq ने भारत की पहली कॉम्पैक्ट SUV को लॉन्च कर दिया है। जब स्कोडा की एसयूवी लाइन की बात आती है तो यह कुशाक से नीचे आती है। वास्तव मे स्कोडा भारतीय बाजार मे अपनी वृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए इस मॉडल पर भरोसा कर रहा है। ऐसी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी का इंतजार लंबे समय से हो रहा था।

इस कार को लॉन्च होते ही कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की टॉप सेलिंग कार Tata Nexon, मारुति की ब्रेजा, किया की सोनेट और हुंडई की वेन्यू को सीधा टक्कर दे सकती है। इस समय के ट्रेंड मे 4 मीटर से छोटी एसयूवी की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। साथ ही स्कोडा के पास हाल की 4 मीटर से कम की एक भी कार नहीं थी। लेकिन कायलेक के लॉन्च होते ही भारतीय बाजार मे एक अलग ही पकड़ बनाएगी।

skoda kylaq hindi
image source: Skoda

इंजन परफोर्मेंस

कायलैक मे 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 115 हॉर्सपावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। जो इस कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट्स मे सबसे शक्तिशाली विकल्प मे से एक है। इस कार को 0 100kmph की रफ्तार तय करने मे 10.5 सेकंड का समय लगता है। कायलैक जनवरी से मार्च 2025 के बीच बिक्री शुरू हो जाएगी।

Skoda Kylaq Price

स्कोडा ने अपनी काइलैक बेस वेरिएंट की कीमतों का खुलासा कर दिया है। अन्य कॉम्पैक्ट SUV की कीमतो को ध्यान मे रखते हुए हमारा अनुमान है। की इसे 7.89 लाख रुपए से 14 लाख रुपये के बीच की एक्स शोरूम कीमत तो की उम्मीद है।

सेफ़्टी और फिचर्स

स्कोडा की ये कार MQB-AO-IN प्लेटफॉर्म पर बनी है। जो कौसर सेफ्टी फीचर्स से लैस है, इसमें सुरक्षा के चलते इसमें 6 एयर बैग के साथ आएगी और ABS(एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), EBD, इलैक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और Isofix जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी। हाल ही इस कार को कोई सेफ्टी रेटिंग नहीं मिली है। लेकिन स्कोडा ने ग्लोबल NCAP और भारत NCAP के दोनों परीक्षणों मे 5-स्टार क्रेश रेटिंग की उम्मीद है।

इंटीरियर और डिजाइन

इसका इंटीरियर काफी हद तक स्कोडा कुशाक जैसा ही है। जिसमे कुछ बदलाव किए गए है। डुअल-टोन डैशबोर्ड, वायरलैस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग और वेंटिलेटेड सीट जैसे फीचर्स से लैस है।


ये भी पढ़ें: New Ford Endeavor 2025 Price in india; क्या भारत मे वापस आएगी फोर्ड एंडेवर?