Tata Harrier Facelift Hindi Review | भारत NCAP में 5 स्टार पाने वाली पहली कार

Tata harrier review:टाटा मोटर्स ने अपनी पहली SUV टाटा हैरियर को भारत में पहली बार 2019 मे लॉन्च किया था। तब से लेकर आज तक इस गाड़ी ने जबरदस्त तहलका मचा दिया है। कंपनी ने 2023 हैरियर फेसलिफ्ट को नए अवतार में भारत में लॉन्च कर दिया है। कार को चाहने वाले लोगो को इस एसयूवी का बेसब्री से इंतजार था हो अब खत्म हुआ। भारत मे टाटा मोटर्स की कार को सेफ़्टी के मामले मे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर काफी बदलाव देने के साथ ही कई नए फीचर्स से लोड किया गया है। यह एक कॉम्पैक्ट SUV है, जो इसके 19 वैरिएंट्स भारत में बेचे जाते है।

Tesla car

Tata harrier new launch in India

Tata Harrier इंजन

इसके इंजन के मामले में कोई बड़ा बदलाव नही हुआ है। पहले जैसा 2.0 लीटर डीजल अभी भी 170bhp/350एनएम के साथ काम करता है। ये 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसका 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स पहले के मुकाबले भारी नही है, काफी स्मूथ है। ये लेंड रोवर के प्रसिद्ध D8 प्लेटफार्म के आर्किटेक्चर पर निर्मित हैरियर काफी टफ है।

New tata Harrier 2023

Tata Harrier एडवांस सेफ्टी

सेफ्टी के मामले में टाटामोटर्स की एक भी गाड़ियां कम नहीं है। आपको यह बतादे की Tata Harrier(Tata harrier review) और Tata Safari ने सेफ्टी रेटिंग मे इतिहास रच दिया है। न्यू सफारी और हैरियर को भारत में NCAP की तरफ से 5 स्टार रेटिंग मिली है। ये BNCAP मे 5 स्टार रेटिंग पाने वाली भारत की पहली गाड़ियां है।

Tata Harrier Facelift, tata india

Tata Harrier फीचर्स

Harrier के इस नए एडिशन के इंटीरियर में काफी बदलाव किया गया है। 10.25 इंच के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले सपोर्ट दिया गया है। अन्य फीचर्स मे बिल्ट इन एलेक्सा जो कई भाषा को सपोर्ट करता है। इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा और वेंटिलेशन के साथ जेस्चर पावर्ड तेल गेट, ड्यूल पॉवर सीट्स, वॉइस असिस्टेड पैनोरामिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स मिलते है। इसके सबसे महंगे वेरिएंट में 7 एयरबैग मिले है। हमने आपके लिए इस Tata harrier review के आर्टिकल मे टाटा हैरियर के नए फेसलिफ्ट मॉडल के बारे मे सारी जानकारी दी है।


Also read: Tesla Car in India |EV Hindi| भारत मे नई टेस्ला कार