Tesla Car in India |EV Hindi| भारत मे नई टेस्ला कार

Tesla Car in India: इलेक्ट्रिक कार के लिए मशहूर अमरीकी कंपनी टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर काफी लंबे समय से बातचीत चल रही है। टेस्ला कंपनी सीईओ एलन मस्क की ये कंपनी पहले भारत में गाडियां इंपोर्ट करना चाहती थी, इसके लिए टेक्स मे छूट की मांग कर रही थी। मस्क का कहना था कि वह पहले वो इंपोर्ट करना चाहते है। इसके बाद ही भारत मे फैक्ट्री के बारे मे कुछ सोचेंगे।

टेस्ला कंपनी अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कारो को भारतीय बाजार मे बेचना चाहती है। दूसरी तरफ भारत सरकार लगातार कहती आई है की कंपनी इलेक्ट्रिक कार को इंपोर्ट करने के बजाई लोकल लेवल पर भारतमे  मैन्युफैक्चर करे। रोड ट्रांसपोर्ट एण्ड हाइवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ने पिछले साल कहा था अगर टेस्ला भारत मे इलेक्ट्रिक वाहन का निर्माण करने के लिए तैयार है तो कई समस्या नहीं है। लेकिन कंपनी को चीन से कार को इंपोर्ट करने की अनुमति नही है।

क्या भारत में टेस्ला कार आएगी?

काफी लंबे समय से टेस्ला और भारत सरकार के बीच बातचीत चल रही है। लेकिन कुछ बात नही बनपाई अब टेस्ला की भारत में टेस्ला एंट्री फाइनल हो चुकी है। भारत की कार मार्केट मे बड़ी हलचल होने वाली है। क्योंकि कई सालो से चलती हुई बातो को लेकर एलन मस्क ने कहा कि टेस्ला भारत मे फैक्ट्री लगाने की योजना मे आगे बढ़ी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला ने भारत मे फैक्ट्री लगाने को लेकर पूरा प्लान सरकार के सामने रख दिया है। पिछले साल भी टेस्ला ने भारत मे आने की बात जताई थी लेकिन तब टेस्ला और भारत सरकार के बीच बात नही बनपाई। उस वक्त सरकार ने कहा था कि भारत मे Manufacture प्लांट लगाना चाहते हो तो इंपोर्ट पर छूट देने पर विचार किया जाएगा।

Features

टेस्ला दुनिया भरमे सबसे बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स वाले कार बनाने के लिए जानी जाती है। इन कारो के फीचर्स के बारे मे बात करे तो इसमे ओटो-पायलट मॉड, की-लेस एन्ट्री, luxury इंटीरियर के साथ बैटरी रेंज भी अच्छी मिलती है। इसके कारण लोग इसे काफी पसंद करते है। अमेरिका के मार्केट मे अभी टेस्ला के चार इलेक्ट्रिक कारें बेची जा रही है। जिसमे Model S,3,Y और मॉडल X शामिल है। जिसमे सबसे महंगी कार मॉडल X है। दुनिया के कई देशो मे टेस्लाकी कार को बहुत पसंद किया जाता है। भारत मे भी इस इलेक्ट्रिक टेस्ला कार को पसंद करने वाले लोग बहुत है।

जानिए मस्क का प्लान

एक रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला ने भारत मे इलेक्ट्रिक वाहनो और बैटरी बनाने के लिए फेक्ट्री स्थापित करने की रुचि दिखाई है। टेस्ला की भारत मे 5 लाख इलेक्ट्रिक विहिकल बनाने की योजना है। जिसकी शरुआती कीमत २० से २५ लाख तक हो सकती है। अमेरिका मे टेस्ला कार की शरुआती कीमत ३६ लाख के आसपास है। अमेरिका के मुकाबले भारत में टेस्ला की गाडियां १५–१६ लाख तक सस्ती होगी।

एलन मस्क की नरेंद्र मोदी से मुलाकात

एलन मस्क चाहते थे की पहले टेस्ला को भारतीय बाजार टेस्ला को उतारा जाए और इसके बाद प्लांट लगाने के बारे मे सोचेंगे लेकिन नरेंद्र मोदी की अमेरिका की यात्रा के दौरान elon मस्क के साथ मुलाकात हुई। टेस्ला भारत मे लाने मे गहरी दिलचस्पी दिखाते हुए मस्क ने कहा, “मुजे विश्वास है की टेस्ला जहल्दही भारत मे आएगी और जितनी जल्दी संभव हो ईसा करेंगे” इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है की भारत मे एंट्री करीब है।

टेस्ला के भारत मे आने से भारतीय कार मार्केट पर क्या असर होगा?

एलोन मस्क भारत को बड़े बाजार की तरह देख रहे है। चीन मे टेस्ला की काफी मजबूत स्थिति है। टेस्ला की सबसे बडी फैक्ट्री गीगाफेक्ट्री है जो चीन के शांगहाई मे स्थित है। इस गिगाफेक्ट्री साला ना २ मिलियन यूनिट बनाने मे सक्षम है। टेस्ला की ये गीगा फैक्ट्री दुनिया के सबसे बडे मार्केट मे हिस्सा पाने की कोशिश कर रही है। जैसे इलेक्ट्रिक विहीकल की डिमांड बढ़ रही है। जिससे टेस्ला कार भारत मे तेजिसे बढेगी। अब देखना ये है की टेस्ला के आने के बाद भारतीय बाजार मे क्या हलचल होती है क्योंकि Tata motors भारत की EV सेक्टर मे सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। टाटा मोटर्स के अलावा महिंद्रा और एमजी की कारे भी बाजार मे धूम मचा रही है।