Tesla In India: इस टेक्नोलॉजी कल युग मे एक से बढ़कर एक एक इलेक्ट्रिक कार मार्केट मे लॉन्च हो रही है। नए दमदार फिचर्स के साथ आने लगी है। जिनमे से हम टेस्ला भारत मे कब आएगी इसके बारे मे Tesla In India मे बात करने वाले है। टेस्ला कंपनी पहले टेस्ला मोटर्स से जानी जाती थी ये एक अमेरिकी कंपनी है इलेक्ट्रिक ऑटो मोबील बनाती है। इसका नाम अमेरिकी आविष्कार निकोला टेस्ला के नाम पर रखा गया था।

टेस्ला दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। इस कंपनी को इंजिनियस ग्रुप ने 2003 मे शरु किया था और आज टेस्ला कंपनी के को–फाउंडर इलोन मस्क है ये दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन चुके है। इलोन मस्क का सोचना था की लोगो को पेट्रोल–डिजल की कार को छोड के इलेक्ट्रिक कार पर शिफ्ट होना चाहिए क्योंकि इलेक्ट्रिक का उपयोग करने से पर्यावरण पर इतनी असर नहीं पडती और पेट्रोल–डिजल के खर्च को भी कम किया जा सकता है। इसके सभी फिचर्स के बारे में जानिए
ऐसा क्या खास है? टेस्ला मे
टेस्ला की कार इलेक्ट्रिक होने के साथ कई यूनिक फिचर्स के साथ आती है। इसमे ऑटो पायलट का फिचर्स दिया है यह फिचर्स आप कार को स्टेरिंग को हाथ लगाई बिना चला सकते है। टेस्ला कंपनी के चार मॉडल प्रचलित है जिनमे Models S,3,X,Y है। इनमे से सबसे महंगी कार मॉडल X है।
इसकी किमत $99900 डोलर्स और टेस्ला की सबसे सस्ती कार मॉडल 3 है। इसकी की किमत $42000 अमेरिकी डॉलर्स है। ये सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसके बारे मे आगे जानेंगे। टेस्ला की कार अपनी बेटरी और लम्बे ड्राइवरेंज के लिए जानी जाती है। ये कार बाजार मे मोजूद अन्य इलेक्ट्रिक कार के मुकाबले कई अलग है। इसमे ओटो पायलट मोड़, बिना चाबी के इस्तेमाल कर सकते है। इस कार को लोक या अनलोक करने के लिए चाबी की जरुरत नहीं है। बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स के साथ आती है।
टेस्ला मॉडल 3 इंजन
टेस्ला मॉडल 3 मे Permanent magent motors दिया गया है जो 221BHP की पावर जनरेट करता है। इसके साथ 302nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार को 0 से 100 की स्पीड तक जाने मे सिर्फ़ 3 सैकंड लगते है। इस कार की टॉप स्पीड 227kmpl है। बॉडी और डिजाइन के मामले मे ये कार काफी ज्यादा प्रीमियम दिखती है। इस कार का बॉडी स्ट्रक्चर एल्यूमिनियम और स्टील की कॉम्बिनेशन से बना हे. और इस मोडल मे इलेक्ट्रिक ब्रेक फ़ोर्स डिस्ट्रिब्युशन सिस्टम, इंटीग्रेटेड एडवांस स्टेबिलिटी कंट्रोल और इलेक्ट्रिक ओटो एक्सेलेटर पेडल के साथ 4-व्हील एंटी-लोक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है।
फिचर्स
इस कार के इन्टीरियर मे 15 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम दिया गया है जो पुरी कार ऑपरेट करता है। इस कार मे आपको इंटरनेट कनेक्टिविटी का भी ऑप्शन दिया गया है। इसमेे दो वायरलेस चार्जिंग पेड्स दिए गए है।
टेस्ला के इस मॉडल 3 को भारत मे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा और इसकी किमत 70 लाख के करीब हो सकती है। ये टेस्ला का सबसे सस्ता मॉडल होगा। टेस्ला की कार High and luxury केटेगरी मे आती है
टेस्ला की पहली कार को 2008 मे लॉन्च किया गया था। यह कर पूरी तरह इलेक्ट्रिक थी कंपनी किए गए टेस्ट मे एक बार चार्ज होने पर 245 माइल की दूरी तै की थी जो किसीभी इलेक्ट्रिक कार ने पहली बार किया था। इसके दूसरे टेस्ट मे पता चला की दूसरी गैसोलिन से चलने वाली स्पोर्ट्स कारके मुकाबले बेहतरीन थी। ये कर चार सैकंड से भी कम टाइम मे 0 से 60 माइल यानी 96kmph की दूरी तेय कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 200 केएमपीएल की थी।
बैटरी
टेस्ला अपनी सुपर कारो को पावर देने के लिए Lithium ion battery का उपयोग करता है। ये बैटरी कुछ हद तक उसी बैटरी की जैसे होती है जैसे आप अपने लैपटॉप और फोन मे देखते है।टेस्ला कार मे इस्तेमाल होने वाली बैटरी हजारों लिथियम आयन कोशिका से बनती है। इन बैटरियों का वजन कई हजार पाउण्ड होता है। ये सभी बैटरी या टेस्ला के हेडक्वार्टर मे बनाई जाती है। इसी लिए बैटरी की क्वालिटी और ड्यूरेबिलिटी की गेरंटी होती है। सभी बैटरी Heating system के साथ आती है। ये हीटिंग सिस्टम लोगो को ठंड के मौसम मे अपनी कार शरू करने मे मदद करता है। इस टेक्नोलॉजी के कारण बैटरी से लगती किसी भी समस्या का समना नही करना पड़ता है।
अब देखना ये है, की टेस्ला को भारत मे आने के बाद भारतीय बाजार पर क्या असर होगा क्योकी भारत मे इलेक्ट्रिक सेक्टर कई कंपनीय धूम मचा रही है।
ये भी पढ़ें:
Read more: Tesla In India | EV in Hindi | ऐसा क्या खास है? टेस्ला मे